logo

चमरौआ के ग्राम नागलिया कसम मैं युसूफ भाई के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया

रामपुर। जिले की विधानसभा चमरौआ के ग्राम नागलिया कसम मैं युसूफ भाई के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया
मीटिंग में नगीना सांसद आदरणीय भाई चंद्रशेखर आजाद जी के संघर्षों एवं उनके विचारों को जन-जन मे रखा गया तथा आजाद समाज पार्टी (काशीराम) मैं लोगों से जुड़ने का आवाहन किया गया
आज की सभा के मुख्य अतिथि रहे रमेश कुमार गंधर्व
प्रदेश सचिव/मण्डल प्रभारी,
माननीय बाबू शराफत अली प्रदेश सचिव/मण्डल प्रभारी(प्रभार रामपुर जिला)
उनके साथ रहे विशिष्ट अतिथि
एड.धडेदार सचिन चौधरी
मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा
मण्डल मुरादाबाद
आज के प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे माननीय चंद्रपाल, जिला अध्यक्ष रामपुर, उन के साथ रहे एड.नरेश जिला प्रभारी रामपुर, एड.जुल्फिकार जिला प्रभारी रामपुर, अतीक जिला प्रभारी,महा सिंह जिला उपाध्यक्ष रामपुर,अनिल कुमार सागर विधानसभा अध्यक्ष चमरौआ, राजपाल सिंह, तौहकीब भाई, वाहिद भाई, हाजी रियासत, डाँ. यामिन
चन्द्रसैन, मकसूद, वाहिद, आदि सम्मानित लोग रहे तथा ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्ति मीटिंग में रहे।

4
104 views