logo

हिलसा-गया मुख्य सड़क जाम में फसे जीतन राम माँझी।

हिलसा-गया मुख्य सड़क जाम में फसे जीतन राम माँझी।
----------------------------------------
हिलसा(नालंदा )। हिलसा थाना अन्तर्गत विगत 13 जुलाई को जूनियार गाँव मेढ में काटने के विवाद मे दो पक्षों के बीच हुई भयंकर झड़प में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे। प्रथम पक्ष से चार लोग एवं द्वितीय पक्ष से तीन लोग घायल हो गये थे। सभी का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना मे चल रहा था,जिसमें शनिवार की अहली सुबह अनवर हुसैन की मौत हो गयी। इस मौत से जैसी ही लोगों की जानकारी मिली। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने लाश को हिलसा-गया मुख्य पथ पर मीना बाजार के पास लाश रखकर जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसी दरम्यान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री जीतन राम माँझी अपने काफिले के साथ गया जी जा रहे थे। भयंकर जाम में फंस गये। मृतक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए माँझी से बात किया की आरोपी पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है। आरोपी बेलगाम घूम रहा है। जीतन राम माँझी ने पीड़ित परिवार की बातों को ध्यान से सुना और त्वरित करवाई करने की माँग की।
हिलसा-गया मुख्य पथ को करीब दो घंटो तक जाम रहा है। भीड़ उग्र हो चुकी थी। हिलसा थाना मौके-ए-वारदात घटना स्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण करने में लगा हुआ था। वरीय पदाधिकारियों का दौरा होने लगा। कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा सुमित कुमार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि न्यायालय से वारंट लेकर आरोपी के घर को कुर्की जब्ती किया जायेगा।
वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करनें,उचित मुआवजा देने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने माँग की।
वरीय पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर पीड़ित परिवार के लोगों ने जाम को हटाया।

9
246 views