logo

पंचायत समिति सभागार में जर्जर भवनों के सर्वेक्षण* *विभागीय कार्यों की समीक्षा एवं मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न* *उपखण्ड अधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं पंचायत समिति प्रधान श्री रामचंद्र डिंडोर की अध्यक्षता में हुई बैठक*

पंचायत समिति सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं पंचायत समिति प्रधान श्री रामचंद्र डिंडोर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्थित जर्जर भवनों का सर्वेक्षण, विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा मुख्यमंत्री जी की संभावित यात्रा को लेकर समस्त तैयारियों की योजना बनाना था।

बैठक में तहसीलदार श्री हरिश सोनी, नायब तहसीलदार श्री धुलजी, नायब तहसीलदार श्रीमती मानसी डिंडोर, कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), कृषि विभाग के प्रतिनिधि, पटवारी, निरीक्षकगण एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु:

1. जर्जर भवनों का सर्वेक्षण और स्थल निरीक्षण

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जर्जर भवनों का त्वरित सर्वेक्षण किया जाएगा। इस हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय परिसरों तथा अधीनस्थ भवनों की स्थिति का अवलोकन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों एवं निरीक्षकों को संयुक्त रूप से निरीक्षण कार्य संपन्न करने और एक सप्ताह के भीतर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।

2. विभागीय उत्तरदायित्व का निर्धारण

हर विभाग को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण करते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिए गए। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं की समीक्षा करते हुए आगामी बैठक तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

3. सहकारिता विभाग को विशेष दिशा-निर्देश

सहकारिता विभाग को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जी की प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए सहकारिता क्षेत्र में संबंधित कार्यों की त्वरित समीक्षा व तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

4. मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियाँ

मुख्यमंत्री जी की संभावित यात्रा को देखते हुए सभी विभागों को सजग रहने और आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही अथवा असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए समुचित तैयारी की जाए।
उपखण्ड अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की सूची बनाकर शीघ्र मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएँ। जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के अंत में पंचायत समिति प्रधान श्री रामचंद्र डिंडोर ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विकास में समर्पित भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

1
0 views