logo

डाइट गढ़ी में शोध एवं अनुसंधान प्रशिक्षण संपन्न


गढ़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गढ़ी में चार दिवसीय शोध एवं अनुसंधान कार्यशाला प्राचार्य देवेन्द्र पाटीदार की अध्यक्षता में डॉ मिथुन भट्ट प्राचार्य भारतीय विद्या भवन बांसवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ भगीरथ शर्मा उपाचार्य पी.एस.पी. कोलेज परतापुर, वरिष्ठ व्याख्याता आलोक भट्ट, वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार कोठियां प्रभागाध्यक्ष जय प्रकाश नागर, उपाचार्य कमलेश कुमार जैन, डॉ मिलन शर्मा, डॉ सुभाष जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। शोध एवं अनुसंधान नवाचार, समन्वय प्रभाग द्वारा संचालित शोध कार्य में विषय का चयन , डिजाइन करना, उपकरण निर्माण, विधियां, परिकल्पना, और परिसिमन दत्त संकलन कर विश्लेषण करना और निष्कर्ष करना संबंधित चर्चा हुई। इस अवसर पर प्राचार्य देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि शोध कार्य के माध्यम से शिक्षक शिक्षा में अनुसंधान कर बच्चों को सीखने के प्रति रुचि पैदा कर सकता है, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना और शैक्षिक लक्ष्यो को बेहतर करने में मदद करता है।दक्ष प्रशिक्षक डॉ मिथुन भट्ट ने कहा कि शोध कार्य शैक्षिक,सह शैक्षिक भौतिक समस्याओं, चुनौतियां, नवाचारों,शिक्षक प्रविधियों पर शोध एवं अनुसंधान कार्य कर धरातल पर समाधान करते हैं। डॉ भगीरथ शर्मा ने बताया कि शोध की समस्या शैक्षिक हो, दृष्टिकोण स्वास्थ्य और सकारात्मक होना चाहिए तभी शोध कार्य की सार्थकता समाज और शिक्षा के लिए अच्छी होगी।प्रभागाध्यक्ष जय प्रकाश नागर ने विभिन्न प्रकार के शोध कार्य जिसमें क्रियात्मक शोध,जिला शोध, प्रभाग स्तरीय शोध,सर्वे शोध,अनुसंधान केस स्टडी एवं राज्य स्तरीय सर्वे शोध से संबंधित योजना बताई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शमिम कुरैशी, जितेन्द्र पण्डया, हेमांग दवे, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, किशोर उपाध्याय,धीरज कुमार, देवशंकर मेहता,सुर्यकुरण सोनी, सीमा कलाल, भुपेंद्र जोशी, शशिकांत सेवक,रोहितेश आमलिया, अनिल चौधरी, रामचंद्र सुथार ने भी शोध कार्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की संचालन जितेन्द्र पण्डया ने एवं आभार राजेंद्र शर्मा ने माना।

44
1721 views