logo

गांवों में मिलेगी अब शहरों वाली सुविधा, इस विभाग को मिलेगी जिम्मेदारी, जानिए पूरा प्लान


हरियाणा सरकार ने अपने गांवों को शहरों के स्तर पर विकसित करने का बड़ा कदम उठाया है। पहले चरण में 21 महाग्रामों सहित आसपास के क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें नियोजित विकास की योजना बनाई जाएगी। इसके तहत नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग को गांवों में भी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें शहरी सुविधाओं के बराबर लाना है। विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग पालिका क्षेत्रों में शामिल गांवों में नियोजित विकास की योजना तैयार कर रहा है।
ग्रामीण पंचायतों में आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को बढ़ावा
पंचायत स्तर पर आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय संसाधनों में वृद्धि के साथ नवाचारों को भी अपनाया जाएगा। एक हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों की कच्ची फिरनियों को पक्का करने का काम तेजी से जारी है। अब तक 224 ग्राम पंचायतों की कच्ची फिरनियों का पक्का निर्माण हो चुका है और मार्च तक सभी कच्ची फिरनियों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है।

0
102 views