स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है विधायक वासुदेव देवनानी जी के वार्ड में?
गंदगी के अंबार नालों से निगम शौचालयों तक है यही हाल - सच की कलम ✍🏻 अजमेर
ये फोटो है अजमेर उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी जी के घर के बाहर नगर निगम का शौचालय। जब अपने घर के पास का शौचालय तक साफ नहीं करवा पा रहे हैं तो शहर में क्या स्वच्छता होगी?
सड़कों पर गाय,नालों में गंदगी का अंबार,
निगम शौचालय में गंदगी का ढेर,
सड़के टूटी,बड़े बड़े गड्ढे,
अतिक्रमण करके बने लोगों के घर बार,
बरसात के कारण बेसमेंट हो या मकान
बहती है तेज पानी की धार,
देवनानी जी करते है विपक्ष पर झूठा प्रहार,
अपनी मुंह की खाते है फिर हर बार,
नहीं चाहिए अजमेर को ऐसी
भ्रष्टाचारी जुमले वाली भाजपा सरकार।।
#पीयूष_सुराणा #सच_की_कलम_✍🏻 #ajmer #