logo

वृहत कृषि बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति सज्जनगढ़ में खाद वितरण के दौरान किसानों की भारी भीड़, पुलिस निगरानी में शांतिपूर्वक बांटी गई खाद

Sjjngdh, 26 जुलाई 2025
वृहत कृषि बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति (लेम्पस) सज्जनगढ़ में खाद की आपूर्ति होते ही क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। लंबे समय से खाद की प्रतीक्षा कर रहे किसानों ने सुबह से ही समिति के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिया था। आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में किसान सज्जनगढ़ पहुंचे।
स्थिति को नियंत्रण में रखने एवं खाद वितरण को व्यवस्थित करने के लिए तहसीलदार हरीश सोनी के निर्देशन में सज्जनगढ़ थाना पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस जवानों ने समिति परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए किसानों को कतारबद्ध कराया और नियमानुसार खाद वितरण सुनिश्चित कराया।
खाद वितरण का कार्य प्रशासन की निगरानी में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। किसानों को निर्धारित मात्रा में यूरिया व डीएपी खाद वितरित की गई। समिति के अधिकारियों द्वारा पहचान पत्र जांच के बाद टोकन पद्धति से खाद दी गई जिससे अफरा-तफरी जैसी स्थिति नहीं बनी।
इस अवसर पर तहसीलदार हरीश सोनी ने बताया कि – "किसानों की सुविधा और जरूरतों को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। हर किसान को समय पर उचित दर पर खाद उपलब्ध हो, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"
किसानों ने खाद मिलने पर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन का आभार जताया। लेम्पस अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रशासन की सहायता के लिए प्रशासन का आभार जताया.

0
0 views