logo

सुल्तानपुर में रविवार को नि:शुल्क न्यूरोलॉजी परामर्श शिविर का होगा आयोजन

कोटा/सुलतानपुर, स्वामी विवेकानंद नगर स्थित ईथॉस हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा हेतु रविवार को नि:शुल्क न्यूरोलॉजी परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि शिविर का संचालन रविवार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दाधीच अस्पताल, सुलतानपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर हाड़ौती के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष पेमावत (DM, Neurology) अपनी विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। मरीजों को न्यूरोलॉजी से जुड़ी समस्याओं पर बिना अपॉइंटमेंट के नि:शुल्क परामर्श प्राप्त होगा।
निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि इस शिविर में मिर्गी, स्ट्रोक, माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर,अनिद्रा, मानसिक तनाव, भूलने की बीमारी,अल्जाइमर्स, लकवा, हाथ-पैरों में दर्द व कमजोरी,कंपन, व्यवहार में परिवर्तन आदि बिमारी के ग्रसित लोग अपना निशुल्क स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सकते है।

2
130 views