logo

शादी का झांसा देकर पुत्री को गायब रखने का लगाया आरोप


खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के ब्यक्ति ने अपनी पुत्री को शादी का झांसा देकर गायब रखने का आरोप लगाया है और पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 24 जुलाई को रात्रि 12 बजे शादी का झांसा देकर मेरी लड़की को फोन किया व अपना नाम सूरज गांव रक्षपालपुर बताया और लड़की को लेकर बिछियावां रोड़ में पेट्रोल पम्प के सामने बने गेस्ट हाउस में रात रुका रहा और फिर दूसरे दिन सुबह 10बजे खागा अपने किसी रिश्तेदार के यहां ले गया पूरा दिन और रात वहीं रखा और आज सुबह अपने भाई अमित के साथ छोडवा दिया इस सम्बन्ध में क्राइम इंस्पेक्टर श्याम सुंदर यादव ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है दोनों पक्ष बैठे हुए हैं.

82
3310 views