नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान
खखरेरु /फतेहपुर,थाना क्षेत्र के एक गांव में नवयुवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारी पुत्र स्व०हीरालाल निवासी रुहेल्लापुर ने पुलिस को दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे छोटे भाई का लड़का कुलदीप कुमार पुत्र रामसवांरे उम्र लगभग 20 वर्ष अपने पिता के साथ घर में रहता था तथा उसके बड़े भाई रामसवांरे हैदराबाद में रहते हैंआज सुबह लगभग10 बजे घर का दरवाजा अन्दर से बन्द था खोलने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन नहीं खुला तब घर के पडोसी के छत से एक लड़के के द्वारा अन्दर से दरवाजा खुलवाया गया तब देखा कि कुलदीप छत में लगी लोहे की हुक में रस्सी लगाकर फांसी पे लटक रहा है उसे दवा इलाज हेतु नीचे उतरवा कर देखा तो पता चला कि उसकी मृत्यु पहले ही हो गयी है और शव अकड़ गया है इस सम्बन्ध में क्राइम इंस्पेक्टर श्यामसुंदर यादव से बात करने पर बताया उचित कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.