logo

कुत्तों के झुंड के हमले से बन्दर की मौत

खखरेरू/फतेहपुर, थाना क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से एक बंदर की हुई मृत्यु जानकारी के अनुसार ब्लाक धाता जनपद फतेहपुर ग्राम पंचायत घरवासीपुर मे सैनी चौराहा के पास आज सुबह लगभग 08 :00 बजे दो बंदरो का महुये के पेंड के ऊपर से लडते लडते नीचे गिर जाने पर कुत्तो के झुंड के द्वारा एक बंदर को लहू लुहान कर दिया मौके मे मौजूद ग्रामवासियों के द्वारा किसी प्रकार से कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया गया इसके लगभग तीस मिनट बाद बंदर की मौत हो गई इसकी सूचना जब ग्राम प्रधान प्रतिनिध पंकज सिंह पटेल को मिली तब वह मौके पर पहुंच कर मरे हुए बंदर का अंतिम संस्कार करवाने के लिए नागा बाबा की कुटी के पास पूरी व्यवस्था करवाई इनमे सहयोग देने वाले सामाजिक व्यक्ति सुनील त्रिवेदी शंकरपुर प्रधान मनीष सिंह मास्टर, नीरज सिंह झूठी सेठ,सुरेश सिंह बाबा जी और अन्य ग्राम वासी शामिल रहे ।

43
1679 views