logo

राम कथा का सफल आयोजन।

नर्वदा तट:ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा तट पर मौनी बाबा आश्रम में संगीत मय श्री रामकथा संत शिरोमणि श्री राघवदास जी महाराज रामायणी के मुखारविंद से दिनांक 24 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है।व्यास पीठ का पूजन बारां से श्री रामस्वरूप मेहरा रिटायर, प्रिंसिपल ने सपत्नी अनुष्ठान व साधु संतों तथा कावड यात्रियों के भोजन भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई।
कोटा बारां -अटरु छबड़ा, छीपाबड़ौद के 100 से भी ज्यादा संख्या में शनिवार को पहुँचे भक्तों नें नर्वदा तट पर पहुंचकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर रामकथा का रसपान किया कथा में 50 से ज्यादा महिलाओं का महिला मंडल देर रात तक भजन किया करते हैं जिससे नर्वदा तट 24 घण्टे भगवान की भक्ति से सरोबार रहता है।

4
253 views