
*वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत,ओशो आशीष ध्यान,योग केंद्र पर पौधारोपण किया
*वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत,ओशो आशीष ध्यान,योग केंद्र पर पौधारोपण किया।*
छबड़ा:कस्बे से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर,बन रहें,अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी के बैनर तले निर्माणाधिन,ओशो आशीष ध्यान केंद्र, पर शनिवार को,वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत समाज सेवी शंकर लाल नागर,रामदयाल नागर एवं अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर धाकड़,रामनिवास धाकड़,मुकेश सेन नें पौधारोपण किया।आम,नीम,पीपल,जामुन के पौधों को पुष्पेंद्र कुमार नागर ने गोद लेकर बड़ा करने का संकल्प लिया।योग केंद्र से जुड़े सदस्यों नें पौधारोपण कर अपने संन्देश में कहा की पेड़ लगाना ओर उसे पैदा कर बचाए रखना हम सब के स्वस्थ जीवन के लिए,वरदान है हम सब मिलकर इस धरती को हरा-भरा बनाएं।एक पेड़ लगाना सिर्फ एक पौधा रोपना नहीं है, यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर भविष्य का निर्माण करना भी है।आज लगाया गया एक छोटा-सा पौधा कल हमें स्वच्छ हवा, छाया और जीवन का अमृत प्रदान करेगा।पौधारोपण हमारे ग्रह के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है।आज हम सब का एक ही नारा होना चाहिए "पेड़ लगाओ,जीवन बचाओ।"श्रावण मास में पेड़ लगाने में सहयोग करने के लिए योगाध्यक्ष स्वामी ध्यान गगन नें सभी का आभार ओर धन्यवाद जताया।