logo

बड़ागांव शहर की सड़के बनी दुर्घटना का कारण

नगर परिषद बड़ागांव के अंतर्गत जलजीवन मिशन के तहत वाईस करोड़ की योजना का कार्य चल रहा है जिसमे पाइप लाइन डालने के लिए जगह जगह सीसी रोड तोड़ी गयी थी जो की अभी तक सुधारी नहीं गयी ,जहां एक और बड़ागांव नगर को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है वही दूसरी और नगर परिषद से मिलने बाली सुविधा की अनदेखी की जा रही है हाल ही में बड़ागांव नगर में नल जल योजना का काम काफी लम्बे समय से चल रहा है ,कुछ दिन पहले शहर के मुख्य मार्ग पर शासकीय अस्पताल से लेकर हरदौल मंदिर तक करीब तीन से चार माह पहले पाईप लाइन का काम शरू हुआ था सड़क को खोदा गया और फिर उसमे पाइप डाल कर उस मलमे को बही दबा दिया गया बरसात आने से बह मलमा दबाब के कारन कई बड़े बड़े गड्ढो में परिवर्तित हो गया जिससे आये दिन राहगीर को निकलने और दुर्घटना होने का डर सा बना रहता है , और कई लोग दुर्घटना का सीकर हो भी गए है ,रोज शासन ,प्रशासन और जनप्रतिनिधि बहा से गुजरते है लेकिन किसी का ध्यान उस और नहीं जाता, जब बहा के स्थानीय लोगो से बात की तो बताया मेने कईबार नगर परिषद के लोगो से बोला पर बो आश्वासन देकर चले जाते है , सड़क ठीक ना होने के कारन बरसात के पानी का कीचड़ मेरी दुकान आता था इसलिए परेशान होकर मस्जित से लेकर अपनी शॉप तक सभी ने पैसे जोड़कर पक्की सड़क करा ली ,लेकिन सबाल यह है की जिस कंस्ट्रशन कंपनी को ठेका दिया गया था उसमे ठीक क्यों नहीं किया ,बल्कि जब भी यह खुदाई की जाती है उसके दूसरे दिन उस सड़क को ठीक किया जाना जरुरी होता है और इसपर प्रशासन मोन क्यों है , जहा एक और स्वच्छ भारत का सपना देखा जा रहा है ,बही दूसरी और लापरवाही की जा रही है , स्थानीय लोगो का कहना है यदि यह सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द नहीं कराई गयी तो आगे सम्बंधित अधिकारी से शिकायत कर ठोस कदम उठाएंगे |

49
2186 views