logo

पैदल कांवड़ संध यात्रा मैणासर हारासर का भव्य स्वागत

पैदल कांवड़ संध यात्रा मैणासर हारासर का भव्य स्वागत -

कुदन स्थित काली कमली वाले बाबा के आश्रम मे लोहार्गल से कांवड़ लाकर मैणासर हारासर चढ़ाने वाले पैदल कांवड़ संध कांवड़ियों का कुदन आश्रम में पहुंचने पर सेवा समिति द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य स्वागत किया गया। रातभर आश्रम में विश्राम वआराम करने के बाद सुबह वहां डिजे पर नाचते हुए रवाना हुए। कांवड़ियों में सोनु सुशील शंकर नवीन राजु जाट बिरबल हारासर व अनेक बड़े बुजुर्ग यात्री भी आदि शामिल रहे। साथ में सालासर के भी दो पैदल यात्री प्रसून शर्मा और मनोज भी लोहार्गल से 31लीटर पानी की कांवड़ लेकर सालासर जाकर कांवड़ चढ़ायेंगे।

32
1295 views