logo

स्तुति नृत्यम द्वारा भव्य हरियाली तीज आयोजन

*स्तुति नृत्यम द्वारा भव्य हरियाली तीज आयोजन*

लखनऊ :स्तुति नृत्यम एक ऐसा संस्थान जहां पांच साल के बच्चो से लेकर पैंसठ साल तक की महिलाओ को पूरी तरह से संस्कृति पर समर्पित आनलाईन नृत्य प्रशिक्षण दिया जाता है ।
आज स्तुति नृत्यम की संस्थापिका श्रीमती गीता सक्सेना जी के संयोजन से रिची रिच रेस्टोरेंट राजाजीपुरम मे भव्य तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
श्रीमती अपर्णा सक्सेना एंव अंजू अग्रवाल जी के खूबसूरत संचालन मे श्रीमती आभा सिन्हा ने कजरी गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की एंव श्रीमती निधि सक्सेना, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम ,श्रीमती स्मिता, श्रीमती अंकिता ,श्रीमती विनीता त्रिपाठी ,श्रीमती अंजू यादव ,श्रीमती आशिता श्रीवास्तव ,श्रीमती मनु ने नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया साथ ही श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने सावन पर अपनी स्वरचित कविता की भी प्रस्तुति दी ।
गीता सक्सेना जी ने श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, एंव श्रीमती आरती सकसेना के सहयोग से सभी अतिथियो श्रीमती विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, श्रीमती रीमा सिन्हा, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा बाल्यान, श्रीमती पुनीता भटनागर, श्रीमती नीमा पंत ,श्रीमति प्रियंका शुक्ला को दुपट्टा पहनाकर एंव सावन श्रंगार देकर सम्मानित किया ।
श्रीमती निशी गुप्ता लकी ड्रा से सावन सुंदरी चुनी गई उनका पारम्परिक रूप से सम्मान किया गया ।
पूरा कार्यक्रम नए परिवर्तन के साथ हुआ लीक से विपरीत पहली बार तीज queen जो सभी चुनते हैं इसकी जगह सावन सुंदरी चुनी गई रैम्प वॉक शिव तांडव पर हुआ पूर्ण सनातनी तीजोत्सव हुआ।
कार्यक्रम मे सांस्कृतिक एंव रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ लोगो ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया ।
गीता जी ने सभी सदस्यो को उपहार चिन्ह भी प्रदान किए।

0
0 views