logo

समालखा कोर्ट से घर लौट रहीं महिला जज की पलटी कार, टायर फटने से हुआ हादसा


पानीपत जिले में समालखा कोर्ट से घर लौट रहीं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास शैली नैन की गाड़ी टायर फटने से डिवाइडर पर पलट गई। हादसे में न्यायाधीश के पैर में फ्रैक्चर आ गया। ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है। दोनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां न्यायाधीश को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। 

0
0 views