सावन महीने खेतों में उड़ रहे हैं धूल
सुख रही है धान की फसलें जल रहे है दिल
मोतिहारी,जिले में मॉनसून की बेरुखी से किसान परेशान जुलाई माह में 25 दिनों तक न के बराबर बारिश हुई बारिश नहीं होने एवं अधिक गर्मी उपस से अधिक लोगों को बुरा हाल अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जब की धान रोपनी की समय 10 जुलाई को समाप्त हो गई
लेकिन कई नहरों में पानी सप्लाई नहीं तो कही नल कूप भी किसी न किसी कारण से बंद है किसान की काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है