भगवान की सबसे बड़ी कृपा क्या है ?? क्या धन दौलत रूपए पैसे यह सब कृपा है?? नही।
भगवान की सबसे बड़ी कृपा क्या है ??क्या धन दौलत रूपए पैसे यह सब कृपा है?? नही।रामायण में लिखा है--*सुत धारा और लक्ष्मी तो पापी के भी होए, संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोए*भावार्थ -सुंदर पत्नी,सुंदर बेटा, सुंदर पति, धन मकान कोठी बंगला गाड़ी आदि *यह सब तो पापियों के पास भी रहता* *लेकिन संतो का संग, सत्संग सुनना या पढ़ना और हरि यानि भगवान की कथा लीला सुनना और उसमें मन लगना अति दुर्लभ और बहुत कठिन है और यह उन भाग्यशाली जीव को मिलता है* जिनको *भगवान* 84 लाख योनियों से छुटकारा दिलाना चाहते है, उनको बढ़िया सत्संग, ज्ञान दिलवाते हैं फिर वह जीव ज्ञान पाकर भजन करता है तो बड़ी कृपा करके उसको जन्म मृत्यु से मुक्त कर देते हैं.राधे राधे