
“15 शिकायतें, 1 साल की परेशानी: लखनऊ वार्ड 102 की जनता आज भी पानी ढोने को मजबूर”
DM की मंजूरी, IGRS क्लोज रिपोर्ट, फिर भी टंकी दुरुस्त नहीं — लोग दूर-दूर से पानी भरकर ला रहे हैं
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी के वार्ड संख्या 102, खुमैनी गली, मैदान एल एच खान क्षेत्र की जनता बीते 12 महीनों से पेयजल संकट झेल रही है। क्षेत्र की एकमात्र पानी की टंकी खराब है और स्थानीय नल की सुविधा पूरी तरह ठप हो चुकी है।
हालांकि कुछ पानी अन्य दूरस्थ स्रोतों से आता है, लेकिन मोहल्ले के निवासी कहते हैं कि उन्हें दूर-दूर से बाल्टी और ड्रम में पानी भरकर लाना पड़ता है, जिससे महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों को भारी दिक्कत होती है।
स्थानीय निवासी हैदर अब्बास ने अब तक इस संबंध में 15 IGRS शिकायतें दर्ज कीं, लेकिन सभी शिकायतें “स्पेशल क्लोज” कर दी गईं। इनमें से कई पर DM लखनऊ से भी अनुमोदन मिल चुका है, लेकिन अब तक एक भी कार्य शुरू नहीं हुआ।
📢 जनता पूछ रही है:
> “DM की मंजूरी के बाद भी अगर एक ईंट तक नहीं लगी, तो ये व्यवस्था कैसे चल रही है?”
“क्या जनता को सालों तक पानी ढोकर ही जीना पड़ेगा?”
🔗 ट्विटर पर सार्वजनिक सवाल उठाया गया:
https://x.com/haider_abb87543/status/1948982482352963724
-
🧾 शिकायतें (IGRS नंबर) – कुल 15:
40015725027352, 40015725027356, 40015725027833, 40015725027843, 40015725027847,
40015725031918, 40015725031923, 40015725031928, 40015725034946, 40015725034949,
40015725034956, 40015725048894, 40015725049802, 40015725049803, 40015725049809
🗣️ जनता की माँग:
टंकी की मरम्मत या नई बोरिंग तत्काल करवाई जाए
शिकायतों को दोबारा खोला जाए और ज़मीनी निरीक्षण हो
झूठी रिपोर्ट देने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाए
मुख्यमंत्री इस मामले का स्थलीय संज्ञान लें
#लखनऊ #जलसंकट #IGRS #DMलखनऊ #पेयजलसमस्या #वार्ड102 #LucknowMunicipalCorporation