बाइक चोरों के हौसले बुलंद इगलास कोतवाली से कुछ दूरी पर घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराने की कोशिश
अलीगढ। इगलास राधा कृष्ण मंदिर के पास लालपुर कॉलोनी में बाइक चोरों के हौसले बुलंद।
इगलास कोतवाली से कुछ दूरी पर घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराने की कोशिश जैसे ही चोर को पकने के लिए लोग उसके पीछे भागे वो अपने साथी के साथ बाईक पर बैठकर भाग गया।