logo

161.25 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ऑटो व बाइक जब्त।

161.25 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ऑटो व बाइक जब्त।

अमदाबाद।

गुप्त सूचना के आधार पर अमदाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 161.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक ऑटो और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित पीएसआई जैकी कुमार व पुलिस बल द्वारा बेलगच्छी ढलान के पास रैकी करते हुए मनिहारी थाना क्षेत्र के धुरियाही निवासी महेश ठाकुर और हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र भकुरिया निवासी राजेश मंडल को 14.25 लीटर विदेशी शराब व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्करों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी हैं।वहीं दूसरी छापेमारी किशनपुर पंचायत के लाल बथानी में नारायण शाह की दुकान के समक्ष की गयी। जहां थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम और पीएसआई जैकी कुमार व पुलिस बल ने रौतारा निवासी मोहम्मद जाकिर को एक ऑटो में लदी 147 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोच लिया। उसके पास से भी एक मोबाइल बरामद किया गया है।

20
1541 views