logo

त्रिदिवसीय गुरु गुणोत्सव बहुत ही उल्लास एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ ।

रतलाम। परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा की 34 वीं स्वर्गारोहण तिथि पर आराधना भवन श्रीसंघ में 22 से 24 जुलाई तक त्रिदिवसीय गुरु गुणोत्सव बहुत ही उल्लास एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के हिम्मत गेलड़ा ने बताया कि गुरु गुणोत्सव के प्रथम दिन चातुर्मास हेतु विराजित गुरु भगवंत परम पूज्य श्री निःश्रेयस विजयजी म.सा.ने गुणानुवाद करते हुए पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के गुणों को विस्तार से अवगत कराते हुए बतलाया कि पूज्य गुरुदेव हमेशा कहते थे कि “छोड़ने जैसा संसार, लेने जैसा संयम और पाने जैसा मोक्ष” । प्रवचन पश्चात श्रीफल की संघ को प्रभावना की गई। दूसरे दिन मोहन टॉकीज पर गुरूदेव के चित्र पर बहुत ही सुंदर पुष्पों से सजावट की गई एवं सुंदर गहुली बनाई गई। सर्व प्रथम गुरु वंदन करते हुए परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय रामचंद्र सुरीश्वरजी महाराजा के गुरु पूजन का लाभ संजय भंवरलाल भंडारी परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्रीसंघ में सामूहिक आयंबिल तप कराए गए जिसमें 211तपस्वियों ने आयंबिल की तपस्या की। साथ ही परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के जीवन पर संकलित पुस्तक का विमोचन संघ के वरिष्ठ अशोक लूनिया, राजेंद्र लूनिया,अमृत जैन, राजेश गांधी, राकेश सकलेचा,विजय मेहता व जीवन पितलिया द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव के सम्पूर्ण लाभार्थी मन्नालाल सकलेचा परिवार का बहुमान भी श्रीसंघ के जयंतीलाल कटारिया, अशोक लूनिया, अमृत जैन द्वारा किया गया। दोपहर को 2.00 बजे सुबुद्धि महिला मंडल द्वारा पूजन पढ़ाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक कटारिया द्वारा किया गया।
तीसरे दिन आराधना भवन पोरवालो के वास से भव्य चैत्य परिपाटी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन ने उत्साह से भाग लिया। पूज्य गुरुदेव की तस्वीर सुसज्जित बग्गी में शोभायमान थी। रास्ते में जगह जगह गहुली की गई एवं जय जय कार के नारे लगते रहे।चैत्य परिपाटी नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मोहन टॉकीज पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। आयोजन को सफल बनाने में राजीव गांधी,लोकेश मेहता, आयुष जैन, दीपक कटारिया, पारस गुगलिया,संजय भंडारी , अरूण धामनोद वाला,राजेश गांधी, जितेन्द्र लूनिया, नरेंद्र घी वाला, मुकेश गांधी, अमृत जैन, योगेंद्र जैन आदि के साथ आराधना भवन सेवा समिति, चंद्रवीर परिवार, आराधना भवन महिला मंडल का सराहनीय सहयोग रहा।



17
360 views