logo

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहट्टा, सीवान द्वारा आयोजित गुरु- शिष्य परम्परा उत्सव में जेपीईएच मेडिकल कॉलेज, सीवान की सहभागिता

सीवान। दिनांक 25 जुलाई'25 को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहट्टा, सीवान द्वारा आयोजित गुरु- शिष्य परम्परा उत्सव का शुभारंभ जे. पी.ई.एच. मेडिकल कालेज, सीवान के रजिस्ट्रार डा. डी.के सिन्हा एवं प्राचार्य डा. जी.एस. सत्संगी सहित शहर के बुद्धिजीवी, व्यवसायी एवं चिकित्सकगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जेपीईएच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री सत्संगी ने राष्ट्रीय उत्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सराहना की।

19
1895 views