logo

ईथॉस हॉस्पिटल कोटा द्वारा नि:शुल्क स्त्री रोग परामर्श शिविर कल , नि:शुल्क गायनेकोलॉजी शिविर रविवार को।

कोटा। ईथॉस हॉस्पिटल मे महिलाओं की सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्त्री रोग (गायनेकोलॉजी) परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। यह शिविर 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

शिविर का आयोजन ईथॉस हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा में किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट, डॉ. गरिमा शर्मा, जो IVF एवं महिला रोग विशेषज्ञ हैं, उपस्थित रहेंगी और निशुल्क परामर्श/ सलाह प्रदान करेंगी।

1
87 views