logo

करिमुद्दीनपुर: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में काम कर रहे मजदूर की बाईक हुई चोरी....

करिमुद्दीनपुर: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में काम कर रहे मजदूर की बाईक हुई चोरी....

गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार स्थित RIPL कैम्प में खड़ी मजदूर की बाईक को चोर दिन दहाड़े लेकर हुआ फरार। पीड़ित मजदूर शिवशंकर यादव पुत्र शारदा यादव ग्रा. शाहापुर पोस्ट बढवलिया थाना चितबड़ागांव जिला बलिया का मूल निवासी है।
शिवशंकर यादव RIPL पतार कैम्प में विगत 12 महिने से कार्य कर रहा है।

रोज की तरह दिनांक 14-07-2025 को सुबह 8:00 बजे पतार स्थित कैंप में आया और अपनी गाडी प्लान्ट के मेस के सामने खडा करके वह अपने सुपरवाइजर के साथ साईट पर चला गया।

ड्यूटी समाप्त होने के बाद सायं 07 बजे जब आया तो देखा कि बाईक (UP60W7731) नहीं थी।
कार्यदायी संस्था में लगे सीसीटीवी फुटेज जब खंगाला गया तो सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी आता है और बाईक चालू करके चलता बना।

पीड़ित मजदूर शिवशंकर यादव ने The Karail वार्ता में बताया कि वह अपनी बाईक चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र करीमुद्दीनपुर थाना पर दिया लेकिन मुझे अभी तक नहीं पता चला की मेरी बाईक चोरी की रिपोर्ट लिखी गई है कि नहीं इसकी जानकारी भी नहीं है।
जब मैंने करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी से उनका वर्जन जानने के लिए फोन द्वारा संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन फोन किन्हीं कारणों से नहीं उठ पाया।

Ghazipur Police
#करीमुद्दिनपुरपुलिस
#thekarail

2
144 views