logo

एतिहासिक लखनेश्वर डीह में भव्य रूद्राभिषेक हुआ सम्मान

एतिहासिक लखनेश्वर डीह भव्य रूद्राभिषेक हुआ सम्पन्न


रसड़ा बलिया । सावन के पावन पवित्र माह में भारतीय जनता पार्टी रसड़ा विधानसभा के पश्चिम मंडल के तत्वावधान में एतिहासिक लखनेश्वर डीह किला पर शंकर जी के मंदिर पर रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त शिव भक्तों ने पुजा पाठ कार्यक्रम में सहभागिता किया। रुद्राभिषेक में मुख्य रूप से अविनाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, ठाकुर मंगल सिंह सेंगर,शिवेंद्र बहादुर, मयंक शेखर तिवारी, नीरज सिंह, प्रेम चन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सुनील दुबे, नीरज सिंह, ललित सिंह, नित्यानंद सिंह,अंकित सिंह,अभिषेक सिंह सोनू , आनंद सिंह, संजय सुर्य वंसी, रागिनी सिंह, भगवान शिव को रुद्राभिषेक पूजा पाठ, विधानसभा रसड़ा क्षेत्र वासियों ने सहभागिता करते हुए काफी सहयोग किया, रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम हवन पुर्ण कार्यक्रम सफल हुआ,, सहभागिता करने एवं सहयोग करने वाले समस्त सम्मानीय शिव भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

26
10282 views