
होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को लेकर उपमुख्य पार्षद दीपक यादव ने किया विरोध
आज दिनांक 25-07-2025 को नगर परिषद कार्यालय में कर संग्रह का हुआ उद्घाटन उद्घाटन करता मुख्य पार्षद श्री प्रभु शंकर एवं कार्यपालक पदाधिकारी श्री विशाल मोहन की उपस्थिति में हुआ उपमुख्य पार्षद दीपक यादव एवं सभी वार्ड पार्षद रहे अनुपस्थित दीपक यादव जी ने कहा यह सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने की योजना है उन्होंने कहा महोदय आपने नल जल योजना का पानी घर तक अभी पहुंचा ही नहीं है और आप कर घर तक पहुंचाना चाहते हैं रोड नल का निर्माण अभी सही से हुआ ही नहीं है और आप टैक्स वसूल ली करने घर तक जाएंगे गली मोहल्ले में आप लाइट की व्यवस्था कर नहीं पा रहे हैं और टैक्स वसल्ले घर तक जाएंगे इतना कहते हुए उपमुख्य पार्षद ने कहा मैं इसका पूर्ण रूप से विरोध करता हूं और हमारे साथ जितने भी वार्ड पार्षद हैं वह भी इस चीज का विरोध कर रहे हैं वही फिर वार्ड पार्षद 25 के विक्की रॉय जी ने कहा कर बढ़ा कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है सबसे पहले जनता को उनका सुविधा देना होगा वहीं वार्ड पार्षद 10 की पार्षद पूजा देवी जी ने कहा बाप बेटा यहां पंच है मुख्य पार्षद और कार्यपालक पंच है सभी वार्ड पार्षद क्या मूर्ख बैठे है क्या हमलोग इसका पूर्णरूप से विरोध करते है अगर इस कोई सुधार नहीं हुआ तो यह विरोध चलता रहेगा