"टीम पहल" ने चलाया गौ-सेवा रेडियम बेल्ट अभियान
टीम पहल बरेली जिला रायसेन (म०प्र०) द्वारा विगत चार दिवस से गौ–सेवा अभियान के अंतर्गत बरेली नगर व बरेली बायपास (फॉर लाइन) राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर आवारा गौवंश के गले मे रेडियम पट्टे बांधने का कार्य प्रारंभ किया है। रेडियम पट्टे बाँधने से रात्रि में यात्रा करने वाले यात्रियों को दूर से ही आसानी रोड पर बैठे गौवंश दिख जायेंगे जिससे दुर्घटना होने की संभावना शून्य होगी।🚨 दुर्घटनाओं से सुरक्षा हेतु चौथा कदम 🚨🙏 गौसेवा ही सच्ची सेवा है 🙏दिनांक 24 जुलाई 2025 को रेडियम बेल्ट अभियान के चौथे दिन, सर्वोदय विद्या संघ जैन समाज एवं टीम पहल बरेली के सहयोग से रात्रि में सड़क किनारे बैठी गौ माताओं को 90 रेडियम बेल्ट लगाए गए।✨ इन चमकते रेडियम पट्टों से अब हमारी गौ माता रात के अंधेरे में भी साफ़ दिखाई देंगी और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहेंगी।यह सेवा न केवल गौ रक्षा का माध्यम है, बल्कि समाज को संवेदनशीलता और सतर्कता का संदेश भी देती है।💖 हर बेल्ट में छुपा है एक प्रण — "हमारी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी"।आप सभी से आग्रह है, आइए जुड़िए इस अभियान से और रात्रि की सड़कों पर गौमाता की रक्षा के संकल्प को और मजबूत बनाएं।📍 सेवा जारी रहेगी… जब तक हर गौमाता सुरक्षित न हो जाए।