
बंडा ब्लॉक में क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न, कन्या छात्रावास के सेवा प्रकल्प की सराहना
*बंडा ब्लॉक में क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न, कन्या छात्रावास के सेवा प्रकल्प की सराहना*
बंडा। जिला क्षत्रिय महासभा सागर के तत्वावधान में क्षत्रिय महासभा की बंडा ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मंगल भवन में किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे 27 जुलाई, रविवार को बामोरा में नवनिर्मित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के कन्या छात्रावास में छात्राओं के प्रवेश कार्यक्रम में पधारें।
जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि छात्रावास में छात्राओं का प्रवेश आगामी 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे कन्या पूजन के साथ होगा। उन्होंने कहा कि छात्रावास में आवास सहित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की तथा पूरी तथा निशुल्क रखी गई हैं। इसमें निवास कर अपना अध्ययन करने की इच्छुक छात्राओं का प्रवेश आरंभ है, क्षत्रिय महासभा की ब्लाक इकाई के पास आवेदन किए जा सकते हैं। समाज के सभी लोगों ने बैठक में मिलकर निर्णय लिया कि भवन निर्माण में जो भी सहयोग राशि होगी उसमें सभी लोग सहयोग करेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास आरंभ किए जाने की सराहना की। बैठक में मंगल सिंह, जाहर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नत्थू सिंह सिमरिया, शिवराज सिंह छापरी, रणवीर सिंह डिलाखेड़ी, चंदू राजा ततरवारा, साहब सिंह सेमरा, अजय सिंह बहेरिया, गोविंद सिंह सहावन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सिंगदोनी, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, राजेश सिंह झागरी, धर्मेन्द्र सिंह परासिया सहित समाज के अनेक गणमान्य स्वजातीय बंधु शामिल हुए।
रविन्द्र सिंह सागोनी पुरैना क्षत्रिय महासभा के जैसीनगर ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए
सागर। जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने वरिष्ठ संरक्षकों की सहमति से रविन्द्र सिंह सागोनी पुरैना की नियुक्ति जिला क्षत्रिय महासभा जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर की है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जैसीनगर विकासखंड में संगठन के विस्तार, रचनात्मक गतिविधियों के सक्रिय संचालन और समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेंगे।
लखन सिंह बामोरा
अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा जिला सागर
द