
जिला रायसेन के बरेली नगर की समाजसेवी संस्था "टीम पहल" के अनेक सेवा प्रकल्प
जिला रायसेन का बरेली नगर एक ऐसी सेवा भूमि के रूप मे अपनी पहचान बना रहा है जहाँ हर जरूरतमंद को राहत, हर दुखी को सहारा, और हर बेसहारा को परिवार मिल रहा है।
यह सब टीम पहल परिवार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगियों के द्वारा प्रदान किये जा रहे आर्थिक सहयोग के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
टीम पहल परिवार हमेशा से इन सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करती रही है टीम पहल का मानना है कि आप सभी सहयोगियों के अमूल्य सहयोग से ही यह सेवा कार्य का इतना बड़ा प्रकल्प संचालन संभव हो पाया है।
"टीम पहल" के प्रमुख सेवा कार्य -
🌱 कोई भूखा न सोए — उसके लिए भोजन।
🏠 किसी के पास ठिकाना न हो — उसके लिए रहने की व्यवस्था।
👕 जिसे वस्त्र की ज़रूरत हो — उसके लिए कपड़े।
🩸 रक्त की आवश्यकता हो — तो तत्काल रक्तदान की सुविधा।
🐄 गौ सेवा — बीमार या घायल गायों का उपचार, एवं चिकित्सा उपचार केंद्र के साथ गर्मी में पानी की टंकी की व्यवस्था,
🌙 तथा रात्रि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गायों को रेडियम के पत्ते लगाने की सेवा।
🔥 आपदाकाल हो — बाढ़, आगजनी या महामारी (कोरोना) — तो राहत एवं सहायता।
⚰️ जिनका कोई नहीं — उनके लिए सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार।
🚶♂️ परिक्रमावासी हों — तो भोजन, आश्रय और चिकित्सा।
📚 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हो — तो सहयोग।
🌳 वृक्षारोपण हो — तो पौधों की सरल उपलब्धता एवं हर रविवार वृक्षारोपण ।
🍱 बचे भोजन का सदुपयोग — गरीब बस्तियों तक वितरण।
🧠 मानसिक रोगियों की सेवा,
🪔 घर से बिछड़े या लापता व्यक्तियों का पुनर्वास,
🥗 दैनिक टिफिन सेवा उन बुजुर्गों के लिए जिनका कोई नहीं एवं जो स्वयं नहीं बना सकते।
और भी अनेकों सेवाएं, जो बीते 8 वर्षों से निरंतर, नि:स्वार्थ रूप से आपके सहयोग से चल रही हैं।
🙏 ईश्वर से प्रार्थना है कि सेवा का यह पवित्र प्रवाह यूँ ही अनंत वर्षों तक चलता रहे।
आप सभी सहयोगियों का हृदय से आभार एवं कोटिशः धन्यवाद।
आप ही TEAM PAHAL की शक्ति हैं।
💐 परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई 💐