नमस्कार मैं अमित कुमार एमा मीडिया कन्नौज न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़
कन्नौज जिले के अंतर्गत मौजा मु,के जोतपुरवा में हरिपुर मौजा में दबंगों ने सरकारी वन विभाग कि भूमि पर खेती करने के इरादे में दबंगों ने जंगल को कब्जा कर लिया है ये लोग यादव समाज के है सरकार से अपील है कि तत्काल जांच कर दबंगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए वन गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी जिनके नाम इस प्रकार हैं मुलायम सिंह यादव श्याम सिंह ओमकार यादव