
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा पतौर थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक - 24.07.2025 को पतौर थाना का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में थाना के विभिन्न पंजीयों को संधारित नहीं रखने के एवज में थानाध्यक्ष पतौर को किया गया निलंबित।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा रहेगा।
दिनांक-24.07.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा 15.30 बजे पतौर थाना का औचक जॉच किया गया। औचक जॉच के दौरान शिवनारायण कुमार थानाध्यक्ष पतौर थाना सादे लिवास में पाये गये, थाना में संधारित पंजियों के जाँच के क्रम में
1. आगन्तुक पंजी दिनांक-24.07.2025 को मात्र एक आवदेन के संबंध में प्रविष्टि की गई है परन्तु पंजी में आवेदन जॉच हेतु पदाधिकारी का नाम अंकित नहीं किया गया है। आगन्तुक पंजी में 03 आवेदन पाये गये जिसका प्रविष्टि पंजी में नहीं की गई है।
2. थाना दैनिकी पंजी दिनांक-24.07.2025 को समय 08.00 बजे तक अंकित की गई है उसके बाद थाना दैनिकी में कोई प्रविष्टि नहीं की गई है।
3. सम्मन पंजी दिनांक-22.07.2025 तक प्रविष्टि की गई है परन्तु तामिला हेतु प्राप्तकर्ता द्वारा प्राप्ती का हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है जिससे स्पष्ट नहीं हो रहा है कि प्राप्तकर्ता द्वारा प्राप्त किया गया है या नहीं।
4. अजमानतीय वारंट पंजी दिनांक-27.06.2025 तक प्रविष्टि की गई है एवं अजमानतीय वारंट पंजी के क्रम संख्या 37 पर अंकित वारंट के संबंध में थाना में प्राप्ती का दिनांक अंकित नहीं' किया गया है।
5. जमानतीय वारंट पंजी दिनांक-16.07.2025 तक प्रविष्टि की गई है परन्तु उसके बाद के प्राप्ति का अद्यतन नहीं किया गया है।
6. मालखाना पंजी में दिनांक-30.06.2025 तक प्रविष्टि की गई है परन्तु उसके बाद का पंजी में कोई प्रविष्टि नहीं की गई है।
7. हाजत पंजी दिनांक-26.03.2025 के बाद अबतक कोई प्रविष्टि नहीं किया गया है।
8. गिरफ्तारी पंजी दिनांक-26.03. 2025 के बाद अबतक कोई प्रविष्टि नहीं किया गया है।
9. ओ०डी० पंजी में ऑ०डी० ड्यूटी हेतु पदाधिकारियों का नाम अंकित किया गया है परन्तु ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा पतौर थाना भ्रमण / औचक जाँच के क्रम में थाना में संधारित पंजियों का औचक जाँच से स्पष्ट होता है कि थानाध्यक्ष द्वारा सिरिस्ता में संधारित पंजियों का संधारण नहीं करना एवं सादे लिवास में थाना पर पाया जाना, पु०अ०नि० शिवनारायण कुमार थानाध्यक्ष पतौर थाना के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता एवं आदेशोंल्लघन को परिलक्षित करता है।
अत्तः उक्त बरती गयी लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन के लिए पु०अ०नि० शिवनारायण कुमार, थानाध्यक्ष पतौर थाना को तत्काल प्रभाव से जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, दरभंगा रहेगा।