
अंचलाधिकारी तीन दिन,तीन घंटे कार्यालय में करेंगे कार्य _ जिलाधिकारी रोहतास
रोहतास में सीओ सोमवार, बुधवार व गुरूवार को कार्यालय में दस बजे से एक बजे तक बैठकर
के निष्पादन करने की जिम्मेवारी मिली है। डीएम उदिता सिंह ने सभी सीओ को सोमवार, बुधवार व गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर अंचल से संबंधित कामकाज को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का निर्देश दी है। डीपीआरओ आशीष रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि डीएम के जनता दरबार एवं आम जनों से मुलाकात के क्रम में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि सीओ अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं रहते है, जिसके कारण आम जनों को राजस्व से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों यथा-ऑन लाईन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, मिसिंग लगान, अभियान बसेरा–2, आधार सिडिंग, ऑन लाईन जमाबंदी, ई- मापी आदि मामलों के निष्पादन में अनावश्यक समय लगता है। जिसपर डीएम द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को अपने कार्यालय में 10.00 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी राजस्व कर्मचारी एवं कर्मी भी उपस्थित हो। साथ ही अंचल में संचालित सभी ऑन लाईन सेवाएं यथा RTPS की सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो, ताकि आम जनों का राजस्व से संबंधित कार्यों का निष्पादन समय पर हो सके।