logo

समाहरणालय, मधुबनी* ================= *जिला जनसम्पर्क कार्यालय

*समाहरणालय, मधुबनी*
=================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक 24/07/2025*
==================

*⬛ ----- -------------------------- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी चंदन झा द्वारा मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 से संबंधित बैठक की गई,जिसमें उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अब तक शेष छुटे हुए वैसे मतदाताओं की अद्यतन सूची उपलब्ध करवाई गई,जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र भरकर नहीं दिया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि शेष छुटे हुए मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने में अपने बीएलए के माध्यम से सहयोग करे।|--------------------------------------------------------------------------* ..*
=================
** *#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना*

*वोटर लिस्ट से जुड़ेंगे तभी तो अपनी सरकार चुनेंगे*

*गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि: 26.07.2025*
=============== ===
#ECI #विशेष_गहन_पुनरीक्षण
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar
==================
*# DPRO,Madhubani*

9
260 views