logo

राजकीय महाविद्यालय लालगढ़ जाटान में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का स्वागत एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्यक्रम आयोजित

प्रेस नोट 25/7/25
*राजकीय महाविद्यालय लालगढ़ जाटान में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का स्वागत एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्यक्रम आयोजित*
राजकीय महाविद्यालय लालगढ़ जाटान में आज बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर "पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन " विषय पर एक प्रेरणादायक गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशित विद्यार्थियों के तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण की अगली कड़ी में 5 पौधे लगाए गए। प्रभारी कुलदीप सिंह ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अध्ययन के प्रति मनोयोग और अनुशासन से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "पर्यावरण की रक्षा करना केवल सरकार या संस्थाओं की नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक छात्र को कम से कम दो पौधे अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।" उनकी इन प्रेरक बातों ने विद्यार्थियों के मन में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का भाव जगाया और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग रहने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हास्य व्यंग्य के राजस्थानी कवि रूप सिंह राजपुरी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया उन्होंने कहा जीवन जीव व वन से मिलकर बना है हम इनसे अलग नहीं रह सकते । पेड़ लगाने तक सीमित न रहकर पेड़ों की सम्भाल का जिम्मा भी हमें लेना होगा । उन्होंने पौधा रोपण अभियानों के दिखावटीपन पर चुटकी लेते हुए कविता कही
"सन्तरी मंत्री को पौधा थमाता है । इस खड्डे में लगाएं साहब हर साल यहीं लगाया जाता है ।"
उसके बाद उन्होंने धाराप्रवाह अपने चिर परिचित अंदाज में हास्य व्यंग्य कविताएं युवा पीढी , पुरातन संस्कृति ,विद्यालयी व्यवस्था,पुलिस, पारिवारिक संबन्ध व राजनीतिक बिडम्बनाओं पर कही जिन्हें विद्यार्थियों खूब पसन्द किया ।
मान सिंह सुथार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, "संवेदनशीलता, सजगता और सतत प्रयासों से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण देना हम सभी का कर्तव्य है।"
कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य मनप्रीत कौर, डा. राकेश सहारण, डा. संगीता मलेठिया, श्रीमती आरती, डा.सीमा वर्मा, सुखदेव सिंह, श्री सोनू, विद्यार्थीगण आदि सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा पर्यावरण के प्रति सजग रहने की शपथ ली। अंत में, मनप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

18
614 views