logo

लॉक डाउन में बैठे बैठे अपनी भाई मुकेश ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

जोधपुर /भवानी राम राजस्थान जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव दईपड़ा खिचियाँ के भाई मुकेश की कला का प्रदर्शन कुछ अनोखा ही है ।
जन अनुशासन पखवाड़े के तहत घर पर रह रहे मुकेश ने बैठे बैठे अपने दिमाग मे आया कि क्यो नही अपने परिवार की वंशावली बनाई जाए उसके बाद उन्होंने अपने हाथो व कलम की सहायता से ऐसी पेंटिंग बनाई जिससे ऐसा लगता हो अपने सामने एक व्रक्ष खड़ा है जिसमे एक परिवार एक साथ दिख रहा है एक समूह जिसमे उनका परिवार जो वर्षो से चला आ रहा है जिसमे मुख्य पेड़ की नीव सायबराम जी परिवार शुरू हुई  उसके बाद जैसे जैसे पेड़ की डालिया फैलती है वैसे वैसे फैलता गया पूरा परिवार और भाई मुकेश ने एक पेड़ का आकार दे दिया  तारीफे काबिल। 

65
14775 views