
कई स्कूलों में बम निरोधक दस्ते ने की जांच
मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूलों में अफरातफरी मच गई। दहशत की वजह से अभिभावकों ने कम संख्या में स्कूलों में बच्चों को भेजा।दरअसल, कुछ दिन पहले ईमेल के माध्यम से कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी गई थी। इस मामले में सदर बाजार थाने में पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा भी अज्ञात में दर्ज कराया गया। कांवड़ यात्रा के बाद बृहस्पतिवार को जब स्कूल खुले तो बम निरोधक दस्ता, संबंधित थाने की पुलिस, इंटेलीजेंस की टीमें जांच करने के लिए दीवान पब्लिक स्कूल, डीएवी सीजे स्कूल शास्त्रीनगर, सत्यकाम इंटरनेशनल, एसआरएस ग्लोबल परतापुर, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रेंज स्कूल समेत सभी स्कूलों में पहुंची। इन टीमों ने अलग-अलग चेकिंग अभियान चलाया।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यह देखना था कि विद्यालय परिसरों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक सामग्री तो नहीं है। इसकी जांच पड़ताल की गई। स्कूलों की कक्षाओं, बस पार्किंग, शौचालय, बैग/सामग्री में रखे सामान की भी सघन तलाशी ली गई। हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक अथवा खतरनाक सामग्री नहीं मिली। काफी जांच के बाद टीमें लौट गईं। मेरठ पुलिस की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो तो 112 पर संपर्क करें।
विभिन्न विद्यालयों में डॉग स्क्वायड, एंटी-सबोटाज टीम एवं अभिसूचना इकाई द्वारा सुरक्षा संबंधी न