logo

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी द्वारा दिया गया यह वक्तव्य — 'बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है, जहां पैसा दे दिया और सामान नहीं मिला' — अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और समाज विशेष की छवि को ठेस पहुंचाने वाला है।**

क्या मंत्री जी यह मानते हैं कि बनिया समाज के लोग ग्राहकों से पैसे लेकर सामान नहीं देते? यह बयान न केवल एक समृद्ध व्यावसायिक समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि उनके परिश्रम, ईमानदारी और सेवा भाव पर भी अनावश्यक प्रश्नचिन्ह लगाता है।

हम अपेक्षा करते हैं कि श्री शर्मा जी अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें तथा उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करे, जिससे भविष्य में किसी भी वर्ग, जाति या समुदाय के प्रति इस प्रकार की असंवेदनशील टिप्पणी न दोहराई जाए।

**भारत के प्रत्येक नागरिक और समुदाय का सम्मान सुनिश्चित करना हमारे लोकतंत्र की नींव है — यह जिम्मेदारी खास तौर पर सत्ता में बैठे लोगों की है।"**

20
676 views