logo

बरेली: पहले भाभी ने लगाई फांसी, फिर शाम को देवर ने भी जान दे दी

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर में गुरुवार को कुछ घंटों के अंतराल पर एक ही परिवार में दो लोगों की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। सुबह 30 वर्षीय विवाहिता सोनी ने फांसी लगाकर जान दे दी, और शाम को उसका देवर अंकित (25) भी उसी कमरे में, उसी पंखे से झूल गया।

पुलिस के अनुसार, सोनी की शादी 2016 में विवेक से हुई थी जो शराब का आदी था और उससे अक्सर झगड़ता था। इसी वजह से सोनी पिछले आठ माह से मायके में रह रही थी और हाल ही में बच्चों के साथ लौटी थी। सुबह उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली।

शाम को उसका देवर अंकित, जो पहले से मानसिक रूप से टूट चुका था, शराब पीकर उसी कमरे में गया और जान दे दी। मोहल्ले में चर्चा है कि सोनी और अंकित के बीच कुछ नजदीकियां थीं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

एसपी सिटी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस आत्महत्या की वजह और पारिवारिक तनाव की गहराई से पड़ताल कर रही है।

14
437 views