logo

3 आदिवासी बच्चों की मौत के मामले में DM और CMHO को आयोग का नोटिस -

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य बैरसिया गांव में 24 घंटे में तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया था और तीन की हालत गंभीर थी। इस मामले में मौत का कोई कारण सामने नहीं आया।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक फेरीवाला तरबूज बेच रहा था। बच्चों ने उसी से तरबूज खरीद कर खाया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।

सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची और बच्चों सहित कुछ लोगों का कोरोना सेम्पल भी लिया। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर और सीएमएचओ से 11 मई तक प्रतिवेदन मांगा है।

67
14698 views
  
3 shares