logo

करोड़पति डिप्टी कमिश्नर की मां को जेल भेजा

🛑 करोड़पति डिप्टी कमिश्नर की मां को जेल भेजा:घर में बाघ की खाल मिली थी; EOW को जांच में मंडला में जमीन और रिसॉर्ट मिला...

जबलपुर आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की कान्हा नेशनल पार्क के पास जमीन और रिसॉर्ट का पता चला है। EOW की टीम ने गुरुवार को मंडला में सरवटे की संपत्ति को लेकर पड़ताल की।
जांच में कान्हा नेशनल पार्क के मोचा में सरवटे की जमीन मिली है। इसके अलावा मराठा रेस्टोरेंट के बगल में 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिसॉर्ट भी मिला है। इसके सामने के हिस्से में दुकानें भी हैं। EOW की टीम को मंडला के ही बबेहा गांव में नेशनल हाईवे-30 पर ढाबा भी मिला है। टीम इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मां को वन विभाग ने बाघ की खाल मिलने के मामले में जेल भेज दिया है। सावित्री सरवटे (75) के आधारताल स्थित घर से बुधवार को जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को बाघ की पुरानी खाल मिली थी। ईओडब्ल्यू ने आगे की कार्रवाई के लिए खाल वन विभाग को सौंपी थी। विभाग ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सावित्री सरवटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में सावित्री ने बताया कि खाल का इस्तेमाल वह पूजा के दौरान बैठने के लिए करती थीं।

🛑 सावित्री बोलीं- ससुर ने 30 साल पहले दी थी...

वन विभाग की पूछताछ में सावित्री सरवटे ने बताया कि 30 साल पहले उनके ससुर ने उन्हें बाघ की ये खाल दी थी। इसमें बैठकर वह रोजाना पूजा करती थीं। सावित्री के मुताबिक- ससुर मंडला में रहते थे, उन्हें यह बाघ की खाल कहां मिली, किसने दी, इसकी जानकारी नहीं है। सावित्री ने वन विभाग को बताया कि इसका इस्तेमाल पूजा के अलावा और कुछ नहीं किया गया है। वन विभाग के मुताबिक जिस घर से खाल मिली है, वह सावित्री सरवटे के नाम है।

🛑 वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट करेगा जांच...

जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा का कहना है कि सावित्री सरवटे के बयान के बाद पाया गया कि अवैध रूप से इन्होंने लंबे समय से अपने घर पर बाघ की खाल छिपाकर रखी थी, लिहाजा धारा 9, 50 के तहत इन्हें गिरफ्तार कर रात में जेल भेजा गया।

🛑 अब तक पौने 7 करोड़ की संपत्ति का खुलासा...

EOW की अब तक की कार्रवाई में सावित्री सरवटे के बेटे आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे के पास से 6 करोड़ 75 लाख 72 हजार 295 रुपए कीमत की चल-अचल और अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। जबकि उनकी अब तक की वैध आय केवल 1 करोड़ 56 लाख 99 हजार 6 रुपए पाई गई है। EOW ने मंगलवार को सरवटे के जबलपुर, सागर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो बुधवार शाम तक चलती रही।

🛑 तीन शहरों में सर्चिंग, एक के बाद एक खुलासे...

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) (B), 13(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 22 जुलाई को ईओडब्ल्यू की टीमों ने जबलपुर के शंकर शाह नगर रामपुर स्थित सरकारी आवास, आधारताल स्थित पैतृक मकान और भोपाल के बाग मुगलिया में एक साथ छापे मारे। साथ ही, सागर स्थित शासकीय आवास की तलाशी सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने की। EOW को जांच के दौरान सागर में भी लाखों रुपए का सामान मिला है।

23
1413 views