logo

इलेक्ट्रॉ होम्योपैथिक डॉक्टर ने बुजुर्ग को लगाया इंजेक्शन, लिवर किडनी फेल होने से मौत

होम्योपैथिक डॉक्टर ने 15 अप्रैल को बुजुर्ग मदनलाल (58) को गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिसस े किडनी-लिवर सहित उनके कई ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हो गई। अब मेडिकल व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आन े के 3 महीन े बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सांवेर पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर मो. इरफान शेख पिता सलीम शेख निवासी सांवेर है। उसके पास इलेक्ट्रो होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन की डिग्री है। मदनलाल के बेटे पवन ने बताया, पिता को सर्दी-खांसी, बुखार था। एसएस मेडिकल स्टोर के संचालक इरफान शेख ने पिता को गलत इंजेक्शन लगा दिया। अगले दिन पिता को सांस लेने मे ं भी तकलीफ हुई और कमर पर फफोले होने के साथ पेट फूल गया। मैंन े इरफान शेख को फोन भी लगाया तो बोला ज्यादा तकलीफ हो तो इंदौर ले जाओ।

डायनापार और डाइक्लो इंजेक्शन लगाए

17 अप्रैल को इंदौर के डॉक्टर ने इरफान से बात की तो उसन े कबूला कि उसन े डायनापार व डाइक्लो इंजेक्शन लगाया है। पोस्टमार्टम करने वाली डॉ. दीक्षा मीना ने बताया- इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। होम्योपैथी मेडिकल एसो. ऑफ इंडिया की इंदौर शाखा के अध्यक्ष डॉ. सीएल यादव ने बताया कि होम्योपैथी डॉक्टर को ही इंजेक्शन लगाने की पात्रता नही ं है।

160
1440 views