हरियाली अमावस्या के अवसर पर कमलनाथ धाम मे जोशी बन्धुओ ने की पूजा.
उदयपुर झाड़ोल के प्राचीन तीर्थ कमलनाथ धाम मे हरियाली अमावस्या के मोके पर जोशी बन्धुओ द्वारा अर्चना पूजा की गई. इस अवसर पर मनीष जोशी नरेंद्र जोशी अशोक जोशी लक्ष्मी शंकर जोशी द्वारा पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर पूजा अर्चना की गई.