logo

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मका कार्यशाला का हुआ आयोजन :-


जैसलमेर - शहीद राजेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनगढ में दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मोहनगढ ब्लॉक के शिक्षकों ने भाग लिया। पहले दिन मंगलवार को हिन्दी व पर्यावरण विषय के शिक्षकों व गुरूवार को गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यशाला में मोहनगढ, फूलासर, ताड़ाना, मण्डाउ, बांकलसर पीईईओ के अधीन आने वाले राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कलस्टर कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता ओम प्रकाश तंवर ने शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शिक्षकों को निपुण मिशन के अंतर्गत संचालित एफएलएन कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा को बढाने हेतु बाल केंद्रित शिक्षा, गतिविधि आधारित शिक्षा देना, खेल खेल में शिक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रीडिंग कैम्पेन, पाक्षिक योजना निर्माण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला में 70 में से 66 शिक्षकों ने भाग लिया।


0
0 views