logo

अनंगपाल तोमर जयंति समारोह का हुआ आयोजन, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण :-

जैसलमेर - मोहनगढ क्षेत्र की बैरिसाल सिंह की ढाणी अर्जुना में गुरूवार को दिल्ली संस्थापक पाण्डव वंशज क्षत्रिय वीर शिरोमणि राजपूत महाराजा अनंगपाल तोमर की जयंति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जैसलमेर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। दिल्ली से पधारे प्रकाश सिंह ने महाराजा अनंगपाल तोमर का जीवन परिचय करवाया। वहीं तवरावटी महासभा जयपुर के अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह ने तंवर वंश की वंशावली की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महंत श्री श्री 1008 निरंजन भारती, राव भोमसिंह रामदेवरा, विधायक छोटूसिंह भाटी, सुनीता भाटी, लोकपाल आईदान सिंह, वीरेंद्र सिंह, केशर सिंह लोद्रवा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। जयंती समारोह में आये लोगों का स्वागत अभिनन्दन कैप्टन गोवर्धन सिंह, गुमान सिंह, नारायण सिह, जेठू सिंह, गोपाल सिंह, प्रेम डूंगर सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजन में भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर मेजर कर्ण सिंह तंवर ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मूल सिंह अर्जुना व जुगल किशोर ने किया।


0
0 views