
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोनी विधानसभा में सौपा गया ज्ञापन ,,, सांसद इकरा हसन के बारे में विवाहित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देखें पूरी खबर
लोनी जनपद गाजियाबाद बेकिंग
दिनांक 24 जूलाई 2025 को ,,
समाजवादी पार्टी विधानसभा लोनी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका लोनी पर जोरदार प्रदर्शन किया |
जिसमें मा राज्यपाल को एसडीएम लोनी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें
प्रमुख मांग रही उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय को बंद कर मधुशाला खोले जा रहे हैं जिससे लाखों पीडीए परिवार बच्चों के भविष्य अंधकार में आ गए हैं |
दूसरी मांग समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय सांसद माननीय इकरा हसन ज़ी के पर लगातार हो रही अशोभनीय टिप्पणियों और एडीएम द्वारा *गेट आउट* बोलकर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जिसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है |
लोनी क्षेत्र में असमय और विधूत आपूर्ति सही से हो, हमारी मांग है |
दिल्ली सहारनपुर रोड जो बर्षों से बहुत खराब हालत में, को निर्मान कराने की मांग |
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानो के गन्ने के रेट को 450 ₹ करने एंव रुका हुआ किसानो का पेमेंट शीघ्र कराने की पुरजोर मांग
साथ ही कई क्षेत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन दिया गया |
इस अवसर पर इंजीनियर सलीम किनौनी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ललित गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष, हसमुदीन नगर अध्यक्ष, फरीद अली, फुरकान कुरैशी, प्रदेश सचिव युवजन सभा यास्मीन कौसर, समीर जिला सचिव, कमरूदिन, समीर खान, इरशाद प्रधान, ओमी, राजेश बंसल, प्रवेश,कामु, यक़ीन, अशफ़ाक, राहुल, मोहित, अमन प्रमुख आदि सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
पत्रकार शमशाद इदरीसी कि खास खबर मो,9582336206