logo

भुईंया बिगहा में होगी सिंचाई पइन की जीर्णोद्धार।

भुईंया बिगहा में होगी सिंचाई पइन की जीर्णोद्धार।

विधायक ने विधानसभा के प्रभारी सचिव को लिखित आवेदन देकर तत्काल इस समस्या को दूर करने की किया मांग।

खबर के मुताबिक गुरुआ प्रखंड के गुरुआ मिडिल स्कूल से भुईंया बिगहा गांव से होकर कमलधारा तक एक सिंचाई पइन गई है। उसका जीर्णोद्धार कार्य कई वर्षो से नही हुआ है। इसके कारण उस पइन में अधिक पानी आने पर भुईंया बिगहा गांव तालाब में तब्दील हो जाती है। इससे वहां के ग्रामीण काफी परेशान है। भुईंया बिगहा गांव के समस्या को दूर करने के लिए गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने विधानसभा के प्रभारी सचिव को लिखित आवेदन तत्काल इस समस्या को दूर करने की मांग किया है इससे भुईंया बिगहा गांव के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित समस्या दूर होने की संभावना बनी हुई है। मामले में विधायक विनय कुमार यादव ने बताया की गुरुआ मिडिल स्कूल से कमलधारा गांव तक सिंचाई पइन की जीर्णोद्धार होने से गुरुआ एवं सिमारु पंचायत के आधा दर्जन गांव के किसान-मजदूर काफी लाभान्वित होंगे इसलिए उम्मीद है कि बरसात की मौसम समाप्त होते ही भुईंया बिगहा गांव में सिंचाई पइन का जीर्णोद्धार कार्य शुरु हो जाएगी।

0
0 views