logo

ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद भी नहीं सुधर रहा बिजली विभाग

जनता त्रस्त अधिकारी मस्त, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई

चित्रकूट - कर्वी क्षेत्र पंचायत कर्वी अंतर्गत पतौडा ग्राम प्रधान ने लिखा ऊर्जा मंत्री, सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल है। गांवों में बार बार हो रही ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर जलने और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं।पतौडा प्रधान चंदन सिंह ने पत्र पर बदौसा पावर हाउस के जेई विजय बहादुर कुशवाहा पर कार्य में लापरवाही बरतने, कई ग़भीर आरोप लगाए हैं।भीषण गर्मी में 20 दिनों से ज्यादा समय से इलाके के ट्रांसफार्मर फूके हुए हैं।विभाग को कई बार अवगत कराया उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय लोगों ने बताया कि जेई साहब अपने प्राइवेट लड़कों से विभागीय कार्य करवाते हैं।वह लोग हम लोगों से कार्य करने पर पैसे की मांग करते है।बिना रिश्वत के जेई साहब कोई कार्य नहीं होने देते हैं। सरकार भूखे हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने का आश्वासन जरूर देती है मकर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पूरे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जनता लगातार आधा ढूंढ बिजली कटौती से परेशान है। ऊर्जा मंत्री को खुद कई जिलों में भ्रमण के दौरान जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

5
110 views