logo

सांसद इकरा हसन पुर विवाहित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ समाजवादी पार्टी का लोनी तहसील में प्रदर्शन करके सौपा ज्ञापन ,, देखें पूरी खबर,,

लोनी जनपद गाजियाबाद
दिनांक 24 जूलाई 2025 को,

समाजवादी पार्टी विधानसभा लोनी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका लोनी पर जोरदार प्रदर्शन किया |
जिसमें मा राज्यपाल को एसडीएम लोनी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें
प्रमुख मांग रही उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय को बंद कर मधुशाला खोले जा रहे हैं जिससे लाखों पीडीए परिवार बच्चों के भविष्य अंधकार में आ गए हैं |
दूसरी मांग समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय सांसद माननीय इकरा हसन ज़ी के पर लगातार हो रही अशोभनीय टिप्पणियों और एडीएम द्वारा *गेट आउट* बोलकर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जिसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है |
लोनी क्षेत्र में असमय और विधूत आपूर्ति सही से हो, हमारी मांग है |
दिल्ली सहारनपुर रोड जो बर्षों से बहुत खराब हालत में, को निर्मान कराने की मांग |
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानो के गन्ने के रेट को 450 ₹ करने एंव रुका हुआ किसानो का पेमेंट शीघ्र कराने की पुरजोर मांग
साथ ही कई क्षेत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन दिया गया |

इस अवसर पर इंजीनियर सलीम किनौनी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ललित गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष, हसमुद

पत्रकार शमशाद इदरीसी कि खास खबर मो 9582336206

45
423 views